
सहारनपुर। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर शिवालिक पहाड़ियों के बीच लाल पुल से आगे ईटों से भरे ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार ममेरे फुफेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। उधर, देवबंद क्षेत्र में भी तेज रफ्तार बाइक सवार दो दोस्तो की हादसे में मौत हो गई।
उत्तराखंड के रूडकी के कृष्णा नगर निवासी देवेंद्र उर्फ रिक्की 28 पुत्र धर्म सिंह अपने ममेरे भाई गुरमिंदर सिंह 25 पुत्र गुरमेल सिंह निवासी राजेंद्र नगर, कोतवाली गंगनहर रूड़की के साथ वापस घर लौट रहा था। दोनों बाइक पर सवार थे। बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में लाल पुल के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना के बाद मोहंड पुलिस चौकी से उप निरीक्षक रोबिन सिंह राठी मौके पर पहुंचे और उनकी पहचान कराकर परिजनों को जानकारी दी। देवेंद्र ठेकेदारी का करता था। गुरमिंदर अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक बड़ी और एक छोटी बहन है। दोनों युवक अविवाहित थे। युवकों की मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
हादसे में दो दोस्तों की मौत
देवबंद। खेड़ामुगल पुलिस चौकी क्षेत्र के ताजपुर रोड पर स्पीड ने दो बाइक सवार दो दोस्तों की जान ले ली। दोनों दोस्त उत्तराखंड के मंगलौर क्षेत्र के कोटवाल गांव के रहने वाले थे। दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। हादसा बृहस्पतिवार की शाम करीब पौने छह बजे झबरेडा-सीड़की मार्ग के पास हुआ।
कोटवाल गांव निवासी अहसान पुत्र फैय्याज (18) और उसका दोस्त अनस पुत्र गुलफाम (20) बाइक पर सवार होकर किसी काम के लिए सहारनपुर जा रहे थे। जब वह खेड़ामुगल पुलिस चौकी क्षेत्र के ताजपुर रोड पर पहुंचे तो बाइक की स्पीड तेज होने के चलते मोड पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बताया जा रहा है कि बाइक की स्पीड ज्यादा थी। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनकी मौत हो गई। खेड़ामुगल पुलिस चौकी इंचार्ज विपिन मलिक ने बताया कि उनके परिजन आ गए थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।