बागपत में बड़ी वारदात, किशोर को चाकुओं से घोंपकर मार डाला

Major incident in Baghpat
0 0

बागपत। मामूली कहासुनी को लेकर शुक्रवार की देर रात चार.पांच युवकों ने कोतवाली से मात्र 100 मीटर दूरी पर एक किशोर को घेरकर उसकी चाकूओं से गोदकर बेहरमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद परिजन किशोर का शव लेकर कोतवाली पर पहुंचे और हत्यारोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। उनकी पुलिस कर्मियों से तीखी नोंकझोंक भी हुई। किसी तरह पुलिस ने मामला शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

बताया जा रहा है कि दो.तीन दिन पहले सुनहरी मस्जिद के पास रहने वाले कपड़ा व्यापारी असफाक के 15 वर्षीय बेटे उमर की कुछ युवकों व किशोरो से कासुनी हो गई थी। उसे दौरान लोगों ने मामला शांत कर दिया था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर उमर किसी काम से कोतवाली के पास एक मौहल्ले में आया हुआ थाए जिस समय काम पूरा कर उमर वापस घर लौट रहा था तोए कोतवाली से मात्र 100 मीटर दूरी पर स्थित चौपले पर पहले से ही खड़े चार.पांच युवकों व किशोरो ने उमर को घेर लिया और चाकूओं से ताबड़तोड़ वारकर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना पर मृतक के परिजन व मौहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में उमर को लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचेए जहां पर चिकित्सकों ने उमर को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन उमर के शव को लेकर कोतवाली पहुंचेए जहां पर हत्यारोपियों की गिरफ्तार की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। उनकी पुलिस कर्मियों से तीखी नोंकझोंक भी हुई।

हालांकि बाद में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामला शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उधर सूचना पर एएसपी एनपी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक किशोर के परिजनों से जानकारी जुटाई। उधर किशोर की हत्या से परिजन गमगीन है। इस मामले में सीओ बड़ौत सविरत्न गौतम ने बताया कि दो.तीन दिन पहले बच्चों का आपसी विवाद हुआ थाए जिसमें समझौता भी हो गया था। इसी बात को लेकर किशोर की हत्या किया जाना बताया जा रहा है। फिलहाल कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी.।

advertisement at ghamasaana