आगरा। ताज नगरी मे 17 अगस्त गुरुवार को मात्रिका एक्सहिबिशन का आयोजन बुर्जीवाला मंदिर प्रताप नगर मे किया गया, राखी तीज फेस्टिवल के तर्ज पर महिलाओं के लिए स्पेशल प्रदर्शनी आयोजित की गयी,एक्सहिबिशन का उद्घाटन जयपुर हाउस वार्ड 54 भाजपा निगम पार्षद रेनु गुप्ता एवं अर्चना सिंघल संस्थापक सिंघल हॉस्पिटल द्वारा किया गया।
एक्सहिबिशन मे महिलाओं की लिए सूट, साड़ी, ज्वैलरी, राखी, कास्मेटिक, हेयर एक्सेसरीज, बैड शीट्स, पर्स, भगवान की पोशाक आदि की दुकाने लगी.क्षेत्र की महिलाओं ने एक ही छत के नीचे अपनी आवश्यकता के सामान की शापिंग की।
भाजपा निगम पार्षद रेनु गुप्ता ने सभी की स्टॉलों पर जाकर महिलाओं के आइटम देखे और उनको राखी तीज फेस्टिवल की बधाई दी,महिलाओं मे प्रदर्शनीियो को लेकर खूब उत्साह नजर आया मेंहदी लगाकर उपासना के सभी का मनमोह लिया।महिलाओं की इस प्रदर्शनी के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी ,वरुण रघुवंशी की V. R Financial Services का स्टॉल जिसमे वह लोगो को बीमा समझाते नजर आये मात्रिका एक्सहिबिशन की मुख्य संयोजिका मीनू बंसल, कल्पना मित्रल, स्वाति बंसल, मीनू गर्ग , आकृति गर्ग, कृतिका गर्ग ,नेहा सभी का पूर्ण सहयोग रहा,.ब्यूरो रिपोर्ट, आगरा |