चमोली में दुर्घटनाग्रस्त हुआ मैक्स वाहन, दो की मौत, 12 बराती घायल

chamoli accdent
0 0

देहरादून। चमोली जिले में जोशीमठ के समीप मारवाड़ी- थेंग मोटर मार्ग पर मंगलवार को रात साढ़े आठ बजे एक बरात का मैक्स वाहन गांव से करीब ढाई किलोमीटर पहले अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर नीचे खेतों में जा गिरा। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार 12 बाराती घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस औैर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ लाया गया। यहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार शुरु कर दिया है।

थेंग गांव के कांडाखोला तोक में आनंद सिंह के बेटे प्रवेश की शादी थी। बरात मंगलवार को सुबह उर्गम घाटी के किमाणा गांव गई थी। देर शाम को बारात के वापस लौट‌ते समय गांव से करीब ढाई किलोमीटर पहले बारात की एक जीप अनियंत्रित होकर थौली गदेरे के समीप करीब 70 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी।

जोशीमठ थाना प्रभारी केसी भट्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। राहत, बचाव कार्य शुरु किया गया। वाहन में 12 लोग सवार थे। सभी घायलों को 108 वाहन के साथ ही पुलिस व एसडीआरएफ के वाहनों से सीएचसी जोशीमठ में भर्ती करा दिया गया है। जहां कमल सिंह नेगी और संगीता देवी की उपचार के दौरान मौत हो गई है।

advertisement at ghamasaana