
बागपत। बली गांव के जंगल में सोमवार रात एमसीडी के ठेकेदार की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। जिसका शव मंगलवार की सुबह गांव के बाहर खेत में मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बली गांव के रहने वाले मैमपाल ने बताया कि उसका भाई पवन उर्फ गुरु दिल्ली एमसीडी में ठेकेदारी करता था। जो सोमवार शाम दिल्ली एमसीडी में काम कराकर वापस लौट रहा था। रात में अहैड़ा गांव के युवक ने पवन उर्फ गुरु के शराब के नशे में होने की जानकारी दी और स्टेशन से उसे लेकर जाने के लिए कहा।
जिसके बाद गांव के ही नवीन और मिथुन बाइक पर पवन को लेकर घर छोड़कर चले गये। बताया कि रात में पवन उर्फ गुरु घर से बाहर आ गया और मंगलवार की सुबह हर्ष के खेत में शव पड़ा मिला। उधर सूचना मिलने पर सीओ युवराज सिंह, कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि मृतक के सिर में चोट के निशान मिले है। मृतक के भाई ने पुलिस से खुलासा करने की मांग की।