मेरठ। बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड की सुनवाई शनिवार को मेरठ जिला न्यायालय में जारी रही। जिला जज संजीव पांडेय की अदालत में मृतक सौरभ के भाई राहुल की गवाही दूसरे दिन भी हुई। इस दौरान जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरोपित मुस्कान और साहिल को दिखाया गया, तो राहुल अपने आंसू नहीं रोक सका और कोर्ट रूम में ही जोर-जोर से रोने लगा।
जिला जज ने राहुल से पूछा कि क्या वह स्क्रीन पर नजर आ रहे दोनों लोगों को पहचानता है। इस पर राहुल ने कहा, “ये मेरी भाभी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल हैं।” राहुल ने अदालत को बताया कि इन्हीं दोनों ने मिलकर उसके भाई सौरभ की हत्या की और फिर उसके शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से बंद कर दिया था।
राहुल की गवाही के दौरान भावुक माहौल बन गया, जिस पर जिला जज ने उसे शांत रहने के लिए कहा और गवाही जारी रखने का निर्देश दिया। अदालत में सौरभ हत्याकांड को लेकर बहस भी हुई और मामले की अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी गई है।
मुख्य बिंदु:
- मेरठ में सौरभ हत्याकांड की सुनवाई
- भाई राहुल की दूसरे दिन कोर्ट में गवाही
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आरोपी मुस्कान और साहिल की पेशी
- राहुल ने बताया — भाभी मुस्कान और उसके प्रेमी ने की थी सौरभ की हत्या
- शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से बंद किया था
- कोर्ट में रो पड़ा राहुल, जिला जज ने समझाया
फिलहाल मामले में गवाही की प्रक्रिया जारी है और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मजबूत साक्ष्य कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।

