Gonda news : मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की निर्ममता के साथ पिटाई, अस्पताल में भर्ती

Mentally ill man brutally thrashed
3 0

गोंडा। मानसिक रुप से कमजोर व्यक्ति की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर लावारिश हालत में छोड़ कर भाग गए। सुबह किसी टेम्पो ड्राइवर ने उसे जिला अस्पताल लाया तो उसका इलाज हुए। उसके पुरे शरीर पर काफी चोट के निशान हैं।

लोगों का कहना है कि उससे देखने से लग रहा हैं कि लाठी, डंडे व धारदार हथियार से मारा गया है क्योंकि उसके शरीर पर काफी चोट व खून के निशान हैं और उसकी हाथ की अंगुली भी बुरी तरह से घायल है। अस्पताल में रहे कुछ लोगों ने कहा कि उसे इतना मारा गया था कि वह सहम गया था, जब डॉक्टरों ने उसका इलाज किया तो वह थोड़ा ठीक हुआ।

कुछ ठीक होने के बाद जब उससे पूछताछ कि गई तो पहले उसने कुछ नहीं बताया और कहने लगा कि ओनली फॉर वन थिंक स्पीड ओनली वन पीस बोलता रहा। इमरजेंसी वार्ड के बाहर घूमता रहा बाहर रखे टेबल को उठाने लगा लोगों ने किसी तरह से उसे शांत कराया तो कहने लगा कि दुनिया खत्म – दुनिया खत्म‌। वहा पर खड़े पुलिसकर्मी ने उससे पूछताछ की तुमको किसने मारा तो कहने लगा बाबा ने।

पुलिसकर्मी ने पूछा कोन से बाबा ने तो उसने कहा की पहले बाबा को मेरे सामने लाओ। उसने पहले तो कुछ भी बताने से इंकार कर दिया लेकिन काफी मशक्कत के बाद अस्पताल कर्मचारियों ने बैठाया और कापी पेन दिया। उससे पूछ की तुम्हारा नाम क्या है और तुम कहा के रहने वाले हो तो उसने अपना नाम सुरेश सिंह, पिता का नाम तेजपाल सिंह लिखा।

अपना पता साराय साॅंवल थाना उघैती बदायूं बताया। कर्मचारियों ने घर का फ़ोन नंबर पूछा तो उसने पहले बताने से इंकार कर दिया लेकिन फिर थोड़ी देर बाद फोन नम्बर 9027091689 बताया तो लोगों ने उस नंबर पर कॉल किए लेकिन नंबर बंद था।

advertisement at ghamasaana