नीम के पेड़ से लगातार निकल रहा है दूध, दैवीय चमत्कार मान लोग कर रहे पूजा अर्चना

milk from neem tree_ghamasaana news
8 0

बलरामपुर। इसे आप अंधविश्वास कहें या फिर दैवीय चमत्कार, लेकिन यह सच है जिले के एक गांव में नीम के पेड़ से लगातार दूध निकल रहा है। वो भी एक दो दिन से नहीं बल्कि पिछले सात दिनों से यह प्रक्रिया जारी है। गांव वाले इसे दैवीय चमत्कार मान रहे हैं। यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई है और पूजा पाठ शुरू हो गया है। गांव वालों का कहना है कि इस दूध का स्वाद भी मीठा है।

जिले के उतरौला तहसील क्षेत्र में घोरीपुर गांव है। इस गांव के निवासी अंगूर तिवारी के घर के बाहर एक नीम का पेड़ है। इस नीम के पेड़ से एक सप्ताह पहले अचानक दूध निकलने लगा। पहले तो लोगों ने इसे ऐसे ही समझकर नजरअंदाज कर दिया, लेकिन जब दूध निकलना जारी रहा तब लोगों का ध्यान इस ओर गया।

इसके बाद यह बात पूरे गांव में फैल गई। वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसी गांव के निवासी पहाड़ी तिवारी ने बताया कि पहले तो उन्हें भी यह सब मजाक सा लगा, लेकिन जब दो तीन दिन तक भी दूध का निकलना जारी रहा तो यह चमत्कार जैसा लगने लगा। इसके बाद दूध को चखकर देखा गया।

आमतौर पर नीम के पेड़ से दूध निकल रहा है तो इसका स्वाद कसैला होना चाहिए था, लेकिन यह मीठा है। इससे गांवा वालों ने इसे दैवीय चमत्कार मानना शुरू कर दिया। इसके बाद तो यहां पूजा पाठ शुरू हो गया। दूर दराज के गांवों के लोग भी यहां पहुंचने लगे। लोग इसे देवी मां की कृपा मान रहे हैं। नीम के आसपास मेले जैसा माहौल हो गया है।

advertisement at ghamasaana