मिल ने 100 करोड़ रुपये की चीनी बेचकर चुका दिया लोन, भुगतान को तरस रहे किसान

1 0

बागपत। मलकपुर शुगर मिल के अधिकारियों पर 100 करोड़ रुपये की चीनी बेचकर गन्ना भुगतान करने की बजाय कर्ज चुकाने का आरोप लगाया है। जबकि चीनी बेचकर मिलने वाली राशि से किसानों का बकाया गन्ना भुगतान किया जाना था। यह मामला सामने आने के बाद सहकारी गन्ना विकास समिति के पूर्व पदाधिकारियों ने डीएम को शिकायत दी है। जिसमें डीएम ने जांच कराकर रिकवरी कराने का आश्वासन दिया है।

सहकारी गन्ना विकास समिति मलकपुर के पूर्व चेयरमैन चौधरी धूम सिंह समेत अन्य किसानों ने डीएम को मिल अधिकारियों के खिलाफ शिकायत सौंपी है। चौधरी धूम सिंह ने बताया कि मलकपुर शुगर मिल के अधिकारियों को नियम के अनुसार चीनी बेचकर पूरी राशि से किसानों का गन्ने का बकाया भुगतान करना होता है।

आरोप है कि मिल प्रबंधन ने सत्र 2019-20 में 50 करोड़ रुपये व 2020-21 में 50 करोड़ रुपये चीनी बेचकर गन्ना भुगतान करने की जगह कर्ज चुका दिया। इस तरह से यह गड़बड़ की गई है। ऐसा करने वाले प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। डीएम को शिकायत देकर प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई है। जिसमें डीएम राजकमल यादव ने जांच कराने के बाद रिकवरी कराने का आश्वासन दिया है।

advertisement at ghamasaana