नई दिल्ली। स्पेशल सेल की टीम ने भारत के टॉप मोस्ट गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ अनुराग उर्फ मैडम मिंज उर्फ रिवाल्वर रानी (37) को भी गिरफ्तार किया है। राजस्थान के सीकर जिले के गांव लक्ष्मण गढ़ की रहने वाली अनुराधा बीटेक और एमबीए पास है।
वह 2017 तक राजस्थान के गैंगस्टर आनंद पाल की करीबी रही और उसके चुरू में पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से गैंग चला रही थी। दोनों इंटरनेशनल क्रिमिनल एलाइंस का नेतृत्व कर रहे थे। लेडी डॉन को एके-47 से फायर करने के लिए जाना जाता है। इसकी गिरफ्तारी पर राजस्थान में 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है।
काला के पास से पीएक्स-3 चीन निर्मित पिस्टल व अनुराधा के पास से भारतीय ऑर्डिनेंस का .38 रिवाल्वर बरामद किया है। काला ने फरार होने के बाद अपने गैंग के सदस्यों से विदेश भागने की खबर फैलवा दी और सिख युवक का हुलिया बनाकर अलग-अलग राज्यों में जल्दी-जल्दी ठिकाने बदल रहा था।