शामली। चौसाना कस्बे के मजरा भड़ी में शुक्रवार को कक्षा 9वीं की छात्रा के साथ गांव के कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था । उसके साथ मारपीट भी की। आरोप है कि युवकों ने छात्रा को जहरीला पदार्थ पिला दिया। परिजनों ने किशोरी को करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान किशोरी ने दम तोड़। मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
चौसाना चौकी क्षेत्र के मजरा भड़ी में 13 वर्षीय एक किशोरी सिलाई सीखने के लिए गांव के सिलाई सेंटर पर गई हुई थी । वह कक्षा 9वीं के पढ़ती है। आरोप है कि वापस घर लौटते समय गांव के 2 युवकों ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की । आरोपियों में एक युवक मुस्लिम समुदाय से भी था।
विरोध करने पर छात्रा के साथ मारपीट की गई। उसे कोई जहरीला पदार्थ भी पिला दिया। जिसके बाद बदहवाश एवं घायल अवस्था में किशोरी अपने घर पहुंची तो परिजनों ने गंभीर हालत में किशोरी को हरियाणा के करनाल स्थित कल्पना चावला हॉस्पिटल में भर्ती कराया ।जहां उपचार के दौरान किशोरी की मौत हो गई । सूचना पर घर में कोहराम मच गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से प्रार्थना पत्र लेकर अग्रिम कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया। वहीं ग्रामीणों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है। देर रात तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी।