बुलंदशहर। वैर स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर मंगलवार देर रात दो युवतियों के शव क्षत- विक्षत हालत में मिले। जिसकी सूचना मिलने पर जीआरपी और ककोड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव बुरी तरह क्षत विक्षत होने के कारण उनकी शनाख्त नहीं हो सकी। युवतियों की हत्या कर शव फेेंका गया है या घटना कोई हादसा है, दोनों बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
मौके पर पहुंची पुलिस टीमों ने दूर तक फैले हुए शव के टुकड़ों को टॉर्च से ढूंढा। शव की शनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अज्ञात में ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से उक्त युवतियों का कोई समान भी पुलिस को अभी तक बरामद नहीं हो सका है।
हत्या, आत्महत्या या साजिश, गुत्थी अनसुलझी
ट्रैक पर क्षत- विक्षत हालात में मिले युवतियों के शव की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस को पहले उनकी शनाख्त करनी होगी। इसी कारण अभी तक पुलिस दोनों की हत्या, आत्महत्या या हादसे में जान जाने की बात स्पष्ट नही कर सकी है। हालांकि, पुलिस जल्द ही उनकी शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।
आसपास के थानों से लापता महिला-युवतियों की डिटेल मांगी
जनपद पुलिस दो युवतियों के शव मिलने के बाद सतर्क हो गई है। पुलिस ने जनपद के सभी थानों व आसपास के जनपदों के विभिन्न थानों से लापता युवती व महिलाओं की डिटेल खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस इसके आधार पर ही उनकी शनाख्त व राजफाश करने की कोशिश कर रही है।
दोनों मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। क्षत-विक्षत हालत में दोनों के शव ट्रैक पर पड़े मिले हैं। आशंका है कि देर रात ट्रेन से कटकर उनकी मौत हुई है। यह आत्महत्या या हत्या इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। जांच के बाद स्थिति साफ हो सकेगी। – संतोष कुमार सिंह, एसएसपी