
बागपत। BKU President Naresh Tikait भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह भारत रत्न के हकदार थे। यह सम्मान उन्हें पहले ही मिल जाना चाहिए था। उन्होंने गन्ना भाव कम घोषित करने की बात कही और कहा कि किसानों को नुकसान पहुंचाने का काम सरकार ने किया है।
भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत रविवार को दोघट कस्बे में राजेंद्र चौधरी के आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। जहां उन्होंने भाजपा के साथ रालोद के गठबंधन पर कहा कि यह जयंत चौधरी की सोच है। राजनीति में कुछ भी हो सकता है। इसमें कुछ पता नहीं चलता कि कब दुश्मन दोस्त बन जाए। जो लोग तीन पीढिय़ों से जयंत चौधरी के साथ है, उनसे कम से कम सलाह मशविरा तो कर लेना चाहिए था। इसका उन्हें मलाल रहेगा।
गन्ना भाव पर कहा कि किसान का गन्ने पर 385 रुपये प्रति क्विंटल का खर्च आ रहा है। जबकि मात्र 370 रुपये भाव दिया जा रहा है। 400 रुपये क्विंटल से कम भाव किसान को नुकसान है। सरकार 30-35 रुपये क्विंटल पर और बढ़ा दे तो किसान नुकसान से बच जायेगा। इस मौके पर जाट सभा के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, ब्लाक प्रमुख कुलदीप तोमर उर्फ चीकू, राजेंद्र चौधरी, बिजेंद्र प्रधान, प्रमोद तोमर, धर्मेंद्र राठी, शिवनारायण, रामनाथ, रामबीर सिंह आदि मौजूद रहे।