राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान विश्व फिजीयोथेरेपी सप्ताह 2023 का देवभूमि उत्तराखंड से हुआ आगाज

0 0

देहरादून। नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ भारत) एवं स्टूडेंट असोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रव्यापी जनजागरूकता अभियान विश्व फिजीयोथेरेपी सप्ताह 2023 के प्रथम दिवस के अवसर पर विशाल मेडिकल कैंप नव्य भारत चैरिटेबल फिजीयोथेरेपी सेंटर, बालावाला , देहरादून में मिशन चिरंजीवी भारत के अंतर्गत आम जनमानस के लिए निशुल्क चिकित्सा, डेंटल, आयुर्वेद एवं फिजीयोथेरेपी परामर्श कैंप आयोजित करवाया गया ।

, जिसमें पीजीआई चंडीगढ के कुशल डाक्टर द्वारा निशुल्क उपचार किया गया। कैंप का उद्घाटन प्रसिद्ध युवा लोकगायक श्री सौरव मैठाणी जी की गरीमामयी उपस्थिति में हुआ।इस मौके पर आदरणीय सौरव मैठाणी जी ने नव्य भारत फाउंडेशन के इस राष्ट्र व्यापी जनजागरूकता अभियान की सराहना की ,कहा कि नव्य भारत फाउंडेशन समाज उत्थान के ऐतिहासिक कार्य कर रही है व मधुर संगीत सुनकर सब झूम उठे।

इस मौके पर एनबीएफ एवं एसएपीटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक व पीजीआई चंडीगढ के फिजीयोथेरेपीसट डा० अनिरुद्ध उनियाल जी ने कहा कि यह राष्ट्रव्यापी अभियान देवभूमि उत्तराखंड से शुरू होकर देश के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए 10 सितंबर को पीजीआई चंडीगढ में इसका समापन होगा ।

जिसमें अन्य खेल प्रतियोगिता, रक्त दान, वर्कशाप आदि कई कार्यक्रम आयोजित होंगे और उन्होने बताया कि उनका संगठन राष्ट्र निर्माण के कार्य के लिए सदैव समर्पित रहेगा । इस मोके पर प्रसिद्ध एवं वरिष्ठ वैद्य डा० डी डी उनियाल जी व डा० सिन्धिया सकलानी रतूड़ी ( मेडिकल आफिसर (HAMC- Himaliya), द्वारा आयुर्वेद का परामर्श किया गया, डा० आयुष काला ,शल्य दंत रोग विशेषज्ञ द्वारा दंत रोग का परामर्श व डा० अनिरुद्ध उनियाल, फिजीयोथेरेपीसट पीजीआई चंडीगढ, डा० मोहन नौटियाल, पूर्व फिजीयोथेरेपीसट, अपोलो अस्पताल चंडीगढ, डा० साक्षी नेगी, फिजीयोथेरेपीसट एनबीएफ सेंटर , बालावाला देहरादून व उनकी टीम द्वारा फिजीयोथेरेपी का निशुल्क परामर्श किया गया।

advertisement at ghamasaana