
उत्तरकाशी/ बड़कोट। चारधाम यात्रा में पंजीकरण व्यवस्था के लगातार हो रहे विरोध के बाद अब प्रदेश सरकार स्थिलिता देने की तैयारी कर रही है। शासन-प्रशासन की और से चारधाम यात्रा में ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था भी जाएगी। जिससे कि अगर कोई यात्री बिना पंजीकरण के यात्रा पर पहुंचता है। तो वह चारधाम के दर्शन करके ही वापस जाए।
गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार और आईजी करण सिंह नग्याल ने सोमवार को यमुनोत्री धाम यात्रा तैयारियों का जायजा लिया। निरिक्षण के बाद सुशील कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा में किसी भी यात्री को निराश नहीं करेगा। अगर कोई यात्री बिना पंजीकरण के यात्रा पर पहुंचता है। तो उसका ऑफलाइन पंजीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही पंजीकरण की व्यवस्था विधिवित जारी रहेगी।
आयुक्त ने बड़कोट दोबाटा में वेरिफिकेशन एवं स्क्रीनिंग केंद्र में संचार व्यवस्थाएं ठीक करने निर्देश दिए। जल संस्थान के ईई को यात्रियों की सुविधा के लिए वाटर एटीएम एवं पेयजल संयोजन के निर्देश दिए। यमुनोत्री हाईवे के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने छटांगा में भूस्खलन जोन के पास पेच वर्क पूरा करने को कहा। आयुक्त ने किसाला मोटर पुल की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। मोटर पुल का कार्य आगामी मई माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने एनएच को यात्रा से पूर्व रानाचट्टी के पास सड़क का समतलीकरण व गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। वहीं गढ़वाल आयुक्त और आईजी पुलिस ने ग्रामीणों और व्यापारियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण सुझाव लिए। आईजी गढ़वाल करन सिंह नग्याल ने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ बैठक के बाद जानकीचट्टी में डेढ़ हजार घोड़ों की पार्किंग पर सहमति बनी है। अन्य घोड़े-खच्चर फूलचट्टी में रहेंगे। जो कि रोटेशन व्यवस्था के साथ चलाए जाएंगे। यमुनोत्री यात्रा पर चलने वाले डंडी-कंडीयों का भी पंजीकरण किया गया है।
मंगलवार केे अन्य जिलों से यात्रा के लिए बुलाई पुलिस भी जनपद में पहुंच जाएगी। बता दें कि 6 दिन बाद 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल, सचिव सुरेश सेमवाल,सीडीओ गौरव कुमार, एसपी अपर्ण यदुवंशी, एडीएम तीर्थपाल,एसडीएम जितेंद्र कुमार, सीएस चौहान,सीएमओ आरसीएस पंवार, राजेश पंत, संदीप राणा आदि मौजूद रहे।