बड़ी कंपनियों के मालिक मरने के बाद भी अपनी कंपनी पर रख सकेंगे नजर, वैज्ञानिकों ने खोजा अनोखा तरीका

elon musk and ratan tata
1 0

साइंस और टेक्नोलॉजी नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। धीरे धीरे ऐसी चीजों का आविष्कार हो रहा है जो हमारी कल्पना से भी परे है। कुछ साल पहले तक हम सोच भी नहीं सकते थे कि मोबाइल फोन हर हाथ में हो जाएगा, मतलब घर में जितने सदस्य सभी के हाथ में मोबाइल फोन। नहीं तो पहले एक घर में लैंड लाइन लगता था और पूरा मोहल्ला उसी से काम चलाता था। धाीरे धीरे टेक्नोलॉजी और बढ़ती गई और फाइव जी के दुनिया में प्रवेश कर गए। अब अगर आपसे कहा जाए कि मरने के बाद भी व्यक्ति अपनी सलाह दे सकता है या फिर अपनी किसी कंपनी पर नजर रख सकता है तो शायद आपको विश्वास न हो, लेकिन वैज्ञानिक इस प्रक्रिया पर काम कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्या है वह प्रक्रिया।

दरअसल अमेरिका की मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Massachusetts Institute of Technology) के वैज्ञानिक एक विशेष प्रकार की टेक्नोलॉजी पर शोध कर रहे हैं। अगर यह रिसर्च सफल हो जाता है तो दुनिया भर के मशहूर धनाढ्य व्यक्ति जैसे एलन मस्क Elon Musk, रतन टाटा, अंबानी मौत के बाद भी अपनी कंपनी की ग्रोथ में सहायक हो सकेंगे। सीधे शब्दों में कहंे तो मरने के बाद भी कंपनी पर उनकी नजर रहेगी। साइंटिस्ट्स एआई तकनीकी की खोज कर रहे हैं। इस खास टेक्नोलॉजी के लिये लोगों को फुटप्रिंट्स तैयार किए जा रहे हैं। साइंस्टिस्ट्स इस दिशा में काफी आगे बढ़ चुके हैं। प्रोजेक्ट के परीक्षण के लिए 25 लोगों के डिजिटल फुटप्रिंट्स के जरिए किया जा रहा है।

कंपनियों को आगे बढ़ाने में एक मालिक की क्या भूमिका होती है यह सभी को पता है। शीर्ष कंपनियों में इसका दायरा और अधिक बढ़ जाता है। कंपनियां किसी की कीमत पर नुकसान नहीं चाहतीं ऐसे में उन्हें अगर अपने दिवंगत मालिक के आइडिया का पता चलते जाए तो डूबती कंपनी को बचाने में काफी मदद मिल सकती है।

अमेरिकी यूनिवर्सिटी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के साइंटिस्ट्स इसी बात को ध्यान में रखते हुए AI Digital Immorality तकनीकी के जरिए एक खास इनोवेशन पर कार्य कर रहे हैं। ये प्रयोग सफल होने पर कंपनी मृत प्रबंधकों या मालिकों का कंपनी पर उनकी मौत के बाद भी वर्चस्व कायम रह सकता है।

advertisement at ghamasaana