बलिया में हिंदू युवती को बुर्का पहनाकर शादी कराने पहुंचे मुस्लिम युवक को लोगों ने पकड़ा, मुकदमा दर्ज

2 0

लखनऊ । बलिया जिले में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर कचहरी में शादी के लिए पहुंचे दूसरे समुदाय की युवती व युवक के दोस्त को पकड़कर कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया. वहीं आरोपी युवक के विरुद्ध हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई.

हिंदू जागरण मंच के विधि प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष व अधिवक्ता कुमार स्कंद सिंह उर्फ चेतन ने बताया कि बेल्थरारोड क्षेत्र के दो समुदायों के युवक-युवती कचहरी में शादी करने पहुंचे. कचहरी स्थित चाय की दुकान पर बैठ कर वे गवाह के साथ चर्चा कर रहे थे.

उनकी बातचीत से दूसरे समुदाय का होने की शंका हुई, जिसके बाद पहुंचे हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने दोनों से पूछताछ की तो पहले लड़की ने बरगलाने की कोशिश की.

इसके बाद दोनों के आधार कार्ड देखे गए तो दोनों दो समुदायों के निकले, आधार कार्ड भी फर्जी था. इसी बीच मुख्य आरोपी युवक फरार हो गया, जबकि लड़की व शादी की गवाही देने आए युवक को कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया और तहरीर दी. इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष अम्बादत्त पांडेय, विवेकानंद पांडेय समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

advertisement at ghamasaana