PM मोदी का 30 जुलाई को UP दौरा स्थगित, अब अगले माह 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण

1 0

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी का सिद्धार्थनगर में 30 जुलाई को आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है. अब नेशनल मेड‍िकल काउंसिल से सहमति मिलने के बाद लोकार्पण कार्यक्रम होगा. जिलाधिकारी दीपक मीणा ने इसके बारे में जानकारी दी. बता दें, पीएम मोदी 30 जुलाई को सिद्धार्थनगर में 9 मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करने वाले थे, जिसे स्थगित कर दिया गया है. फिलहाल पीएम के कार्यक्रम की नई तारीखों की घोषणा नहीं हुई है.

जानकारी के मुताबिक नेशनल मेडिकल काउसिंग अगस्त के पहले सप्ताह में इन मेडिकल कालेजों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रदान करेगी. जिसके बाद एक साथ सभी 9 मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण की घोषणा की जाएगी.

advertisement at ghamasaana