
मेरठ। सोतीगंज में करोड़पति काबाड़ियों के गोदामों और घरों में ताबड़तोड़ छापे मारे गए। यहां से चोरी और लूट के वाहनों के इंजन, पार्ट्स जब्त किए गए और गोदाम सील किए गए।एएसपी कैंट सूरज राय के नेतृत्व में सोतीगंज में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कबाड़ियों की धरपकड़ के लिए छापा मारा।
छापा पड़ने की भनक लगते ही कई कबाड़ी जहां दुकानों के शटर गिराकर भाग निकले, तो कई दुकानों और गोदामों को पुलिस ने सील कर दिया। बता दें कि सदर बाजार पुलिस सोतीगंज के कुख्यात मन्नू उर्फ मुईनुद्दीन कबाड़ी की 1.10 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर चुकी है। सोतीगंज में चोरी और लूट के वाहन काटने वाले कबाड़ियों की पुलिस ने सूची बनाई है, लेकिन दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज होने के बावजूद भी इन कबाड़ियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही थी।
दरअसल, कई कबाड़ियों से पुलिस की दोस्ती थी। अब एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पहले अवैध काम करने वाले पुलिसकर्मियों को हटाकर लाइन में भेजा और कबाड़ियों पर कार्रवाई शुरू कराई।इससे पहले सोतीगंज के कबाड़ियों की सूची बनाई थी। मन्नू उर्फ मुइनुद्दीन, नवाब शरीफ, वाहिद समेत 14 शातिर कपाड़ियों के गोदाम पर पुलिस फोर्स पहुंची। गोदाम पर गाड़ियों के जो इंजन और पास पुलिस को मिले, उसको पुलिस टाटा मैजिक में रखकर थाने पहुंचाने का सिलसिला शुरू कराया।
14 कबाड़ियों के गोदाम पर चेकिंग के बाद पुलिस टीम उनके घर पर पहुंची। कबाड़ी नवाब शरीफ के परिवार को महिलाओं ने हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि पुलिस उनका उत्पीड़न कर रही है। एक नंबर में गाड़ियों का कटान करते हैं। पुलिस ने इंजन वह एक और पार्ट्स के कागज मांगे तो वह जवाब नहीं दे पाए। उसके बाद पुलिस ने वहां से भी सामान उठवाकर थाने में भिजवाया। दिनभर पुलिस की सोतीगंज में छापेमारी चलती रही, जिसको लेकर कवाड़ियों में खलबली मची रही।