
रुड़की। गंगनहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने माधोपुर गांव के पास से चेकिंग के दौरान एक कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की है । इतना ही नहीं पुलिस ने देवबंद थाना क्षेत्र निवासी मोहित और टिकोला गांव निवासी इंद्रेश नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें कि पुलिस के द्वारा प्रतिबंधित दवाइयों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते पुलिस लगातार तस्करों पर कार्यवाही कर रही है इसी के चलते पुलिस विदिशा माधोपुर गांव के पास चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की जिनकी अनुमानित कीमत 2000000 रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है जिनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस द्वारा प्रेस नोट जारी कर मामले की जानकारी दी गई।