महाराष्ट्र में फिर राजनीतिक घमासान, 40 विधायकों के साथ बागी हुए शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे

0 0

महाराष्‍ट्र में एक बार फिर राजनीत‍िक घमासान शुरू हो गया है। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ पार्टी के अन्य 33 एमएलए और 7 निर्दलीय विधायक गुवाहाटी पहुंच गए हैं। गुवाहाटी रवाना होने से पहले एकनाथ शिंदे ने सूरत एयरपोर्ट पर बयान दिया और कहा कि हमने बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को नहीं छोड़ा है और न ही छोड़ेंगे। हालांकि उन्होंने उद्धव ठाकरे और उनकी सरकार को लेकर कुछ नहीं कहा है।

गुवाहाटी के लिए रवाना होने से पहले सूरत एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा कि वे बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व का अनुसरण कर रहे हैं और इसे आगे भी करेंगे। एकनाथ शिंदे का बयान ऐसे समय में आया है, जब अटकलें लगाई जा रही थीं कि शिंदे अन्य विधायकों के साथ महाविकास अघाडी (MVA) सरकार को गिराने के लिए भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा, ‘हमने बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को नहीं छोड़ा है और नहीं छोड़ेंगे। बालासाहेब के हिंदुत्व का पालन करते रहे हैं और इसे आगे भी करेंगे.’ बता दें कि एकनाथ शिंदे शिवसेना के 33 विधायकों और 7 निर्दलीय विधायकों के साथ सूरत के ली मेरिडियन होटल में ठहरे थे, बुधवार तड़के असम के गुवाहाटी के लिए सूरत एयरपोर्ट से रवाना हुए।

इस बीच शिवसेना (Shiv Sena) के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि पार्टी के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से आग्रह किया कि वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ फिर से गठबंधन कर लें। शिवसेा नेता ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने शिंदे से फोन पर बात भी की, जिस दौरान शिंदे ने ठाकरे से कहा कि वह बीजेपी के साथ गठबंधन कर लें और कांग्रेस व एनसीपी के साथ गठबंध तोड़ लें.’।

advertisement at ghamasaana