शिमला के जैन मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहन कर आने पर रोक

0 0

शिमला के मिडल बाजार स्थित जैन मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर दर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंदिर प्रशासन की तरफ से एंट्री गेट पर इसको लेकर पोस्टर लगाकर आग्रह किया गया है कि अगर आप मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहन कर आते हैं तो आपको मंदिर के भीतर एंट्री नहीं मिलेगी।

जैन मंदिर प्रबंधन की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में लिखा गया है- ‘जय जिनेंद्र, कृपया ध्यान दें. सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर जी में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं।

छोटे वस्त्र- हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटे फटे जींस, फ्रॉक एवं थ्री क्वाटर जींस आदि पहन कर आने पर बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें। निवेदक- श्री दिगंबर जैन सभा, शिमला.’।

advertisement at ghamasaana