पुलिस वाले चलवा रहे थे सट्टा और जुआ, पोल खुली तो चौकी इंचार्ज और दो सिपाही लाइन हाजिर

1 0

मेरठ। जुआ और सट्टा चलवाने के मामले में चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। 15 दिन पहले एसएसपी द्वारा जारी फोन नंबर पर पुलिस चौकी की शिकायत आई थी। एसपी देहात ने जांच की। जांच रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने कार्रवाई की है।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मंगलवार किठौर थाने के ललियाना चौकी इंचार्ज जितेन्द्र यादव, सिपाही पंकज व शारिक को लाइन हाजिर कर दिया है। आरोप है कि उक्त पुलिसकर्मी जुआ और सट्टे की खाईबाडी कराते थे। जिसकी शिकायत एसएसपी द्वारा जारी नंबर पर आई थी। बताया गया है कि चौकी क्षेत्र में जुआ व सट्टा चलाने वालों के साथ पुलिस वाले मिले हुए हैं।

स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत एसएसपी से की। उन्होंने कहा था कि पुलिस वाले दबंग हैं और उनके नाम सार्वजनिक न कराए जाएं। इसे देखते एसएसपी ने एसपी देहात से जांच कराई। आरोपों की पुष्टि होने पर यह कार्रवाई की गई। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद कार्रवाई हुई। अभी जांच चल रही है।

advertisement at ghamasaana