नई दिल्ली। सोशल मीडिया के दौर में छोटी से छोटी घटनाएं सबके सामने आ जाती हैं। इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें दो मुंह वाला सांप एक साथ शिकार करता नजर आया। जिसको देखकर लोग हैरान हैं।
स्कैनबाइट्स टीवी नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर ये वीडियो डाला गया है। वीडियो में सांप के दो मुंह साफ-साफ दिख रहे। साथ ही वो दोनों से एक साथ चूहों का शिकार कर रहा है। 30 सेकंड के इस वीडियो को देख दुनिया हैरान है। वीडियो के साथ एडमिन ने लिखा कि दो सिर वाले बेन और जेरी खाना खाते हुए। मैं अपने सारे सांपों और जानवरों को मिस कर रहा हूं, लेकिन मैं जल्द ही घर आऊंगा। इसके बाद सब मिलकर एडवेंचर करेंगे।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है, जिस पर 2.30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही लोग कमेंट करके हैरानी व्यक्त कर रहे। एक यूजर ने लिखा कि ये वाकई अद्भुत है, मैंने जिंदगी में कभी भी दो मुंह वाला सांप नहीं देखा था, जबकि दूसरे यूजर ने एडमिन से पूछा कि दो मुंह वाला सांप कहां मिलेगा, वो उसे रखना चाहते हैं। इसके अलावा ज्यादातर यूजर्स ने Wow वाला इमोजी बनाया।