
स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Realme) ने अपने स्मार्टफोन और टैबलेट यूजर्स के लिए नया ओटीए चेंजलॉग अपडेट (OTA Changelog update) जारी कर दिया है। नए अपडेट के बाद यूजर्स को बेहतर और नए एक्सपीरियंस मिलने वाले हैं। कंपनी ने जनवरी 2023 के लिए इस नए OTA update को रोल आउट किया है। कंपनी का दावा है कि नई अपडेट के बाद यूजर्स को स्मार्टफोन यूज करने में आने वाली कई परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
रियलमी ने सबसे पहले रियलमी 10 प्रो प्लस 5जी, रियलमी जीटी 2 प्रो, रियलमी 9 प्रो+ 5जी, रियलमी 9आई, रियलमी जीटी नियो 2, रियलमी पैड, रियलमी पैड एक्स रियलमी 8 5जी और रियलमी 8 के यूजर्स के लिए नया ओटीए चेंजलॉग अपडेट जारी किया है। नए अपडेट में यूजर्स को कई नए फीचर्स, बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी और सिस्टम स्थिरता मिलेगी। कंपनी ने कहा कि नए अपडेट में कई नए फीचर्स को लाया गया है जिनकी मदद से नेटवर्क और सिस्टम को लेकर ग्राहकों की परेशानियों को दूर किया गया है।
इन डिवाइस में मिलेगा अपडेट
कंपनी ने कहा कि यह अपडेट रियलमी की अपने डिवाइसों को नियमित और समय पर अपडेट प्रदान करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। इस अपडेट को रियलमी 10 प्रो प्लस 5जी, रियलमी जीटी 2 प्रो, रियलमी 9 प्रो प्लस 5जी, रियलमी 9आई, रियलमी जीटी नियो 5जी, रियलमी पैड, रियलमी पैड एक्स रियलमी 8 5जी और रियलमी 8 के साथ अप्रैल 2021 से अप्रैल 2022 के बीच लॉन्च किए गए थे उन सभी स्मार्टफोन और टैबलेट में जनवरी ओटीए चेंजलॉग अपडेट का सपोर्ट मिलेगा।