खतौली उपचुनाव में बोले रालोद प्रमुख जयंत चौधरी, इस बार विशेष है यह चुनाव

Khatauli by-election
0 0

मुजफ्फरनगर। खतौली उपचुनाव का बिगुल बज चुका है, चुनावी बिसात पर मोहरें भी सज गए हैं, अब शह और मात का खेल भी शुरू हो गया है, रविवार को जानसठ में आयोजित एक चुनावी जनसभा में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि खतौली विधानसभा का उपचुनाव इस बार विशेष चुनाव है। विशेष परिस्थितियों में चुनाव हो रहा है।

खतौली सीट पर विशेष नजर रहेगी, क्योंकि यहां मुजफ्फरनगर क्षेत्र की राजनीति का फैसला माना जाता है। आप इस बार ऐसा चयन करोए जिससे आपकी ताकत बनें। रविवार को जयंत चौधरी ने गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया के समर्थन में 11 गांवों में नुक्कड़ सभाएं की।

गांव अखलाकपुरा में आयोजित नुक्कड़ सभा में जयंत चौधरी ने कहा कि हम किसी की आलोचना नहीं करना चाहते हैं। अभी तक गन्ने का भाव घोषित नहीं किया गया है। सरकार पांच दिसंबर तक गन्ने का रेट घोषित नहीं करेगी। अगर वे चुनाव जीत गए तोए पता नहीं गन्ने का भाव घोषित होगा या नहीं।

जो पिछला था वही चला रहेगा। अगर वे चुनाव हार गए तो फर्क पड़ेगा। हम दावे के साथ कहते हैं कि निश्चित तौर पर किसानों को गन्ने का भाव बढ़कर मिलेगा। यह ताकत जनता के हाथ में है। यह आपको दोबारा मौका मिला है। यह फैसला आपको करना है। चयन ऐसा करोए जिससे आपकी ताकत बने और आपको न्याय मिले। किसानों को बेहतर गन्ने का भाव मिल सके।

advertisement at ghamasaana