मेरठ। राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड के लिए बसों का संचालन एक सितंबर से आरंभ हो जाएगा। 28 बसें इन राज्यों के लिए चलाई जाएंगी। पहली बस भैसाली बस अड्डे से सुबह साढ़े सात बजे मेहंदीपुर बालाजी के लिए प्रस्थान करेगी। अंतिम बस रात 10 बजे अलवर के लिए होगी।
कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण सात मई से अंतरराज्यीय बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई थी। उधर, दिल्ली और उत्तराखंड के हरिद्वार, देहरादून के लिए बसों का संचालन पहले ही आरंभ हो गया था। उत्तराखंड के हल्द्वानी टनकपुर के लिए बसों का संचालन नहीं आरंभ हुआ था, जो अब आरंभ हो गया है।
अंतरराज्यीय सेवा के लिए बसों का संचालन 24 अगस्त से होना था, लेकिन रक्षाबंधन और पीईटी परीक्षा के लिए अतिरिक्त बसों की आवश्यकता को देखते हुए इस कुछ दिन टाल दिया गया था।। मेरठ डिपो के प्रभारी देवेंद्र भारद्वाज ने बताया कि एक सितंबर से नए टाइम टेबल के अनुसार बसों का संचालन सुनिश्चित किया गया है।
एआरएम आरके वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत जिन राज्यों में कोविड पाजिटिव के मामले तीन प्रतिशत से अधिक होंगे, उन राज्यों से आने वाले यात्रियों को यात्र से तीन दिन पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव की रिपोर्ट रखनी होगी।