नई दिल्ली। टीवी की पॉपुलर व सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक रुबीना दिलैक आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं।
उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फेमस सीरियल ‘छोटी बहू’ से की थी। इस सीरियल में वह एक संस्कारी बहू के रूप में दिखी थीं। पहले ही सीरियल से वह घर-घर में पॉपुलर हो गई थीं।
इसके बाद उन्होंने कई शो किए लेकिन ‘शक्ति: अस्तित्व के पहचान की’ से उन्हें असली पहचान मिली। कुछ वक्त पहले उन्होंने बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया और विनर बनकर बाहर निकलीं। जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ।
उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ऐसे में वह फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।पिछले सप्ताह ही रुबीना मेरठ में एक समारोह में आई थीं। यहां उन्होंने मेरठ को बढ़िया शहर बताया था।