Saharanpur news : खूंखार कुत्तों के झुंड ने घेर कर 85 भेड़ों को मार डाला

saharanpur news

सहारनपुर । खूंखार कुत्ते अब इंसानी जान के पीछे भी पड़ गए हैं। लगातार कुत्तों के हमलों की खबरे सामने आ रहीं हैं। ताजा घटना रामपुर मनिहारान कस्बे की है। यहां के साईं धाम कॉलोनी में खूंखार कुत्तों के झुंड ने एक भेड़ पालक के घेर में घुसकर 85 भेड़ों को नोचकर मार डाला। पीड़ित के अनुसार भेड़ों की मौत से उसे करीब 13 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

भेड़ पालक राजेंद्र पाल का कहना है कि जाग होने पर जब वह घेर में पहुंचा तो कुत्तों ने उस पर भी हमला करने की कोशिश की। किसी तरह उसने अपनी जान बचाई। पड़ोसियों के इकट्ठा होने पर शोर मचाने के बाद कुत्ते दीवार फांदकर भाग गए।

सूचना के बाद पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय चतुर्वेदी के निर्देश पर पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच जांच की। हल्का लेखपाल ने भी पीड़ित से मिलकर नुकसान का आकलन किया है। मौके पर एकत्र भेड़पालक व कॉलोनी के लोगों ने खूंखार कुत्तों को पकड़ने के साथ.साथ पीड़ित भेड़पालक को मुआवजा देने की विधायक और तहसील प्रशासन से मांग की है।

advertisement at ghamasaana