Saharanpur news : कार की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा, जाम

0 0

सहारनपुर। बीती रात नगर के दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर कार की चपेट में आकर माँ शाकंभरी देवी पैदल यात्रा में जा रहे 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम में देरी का आरोप लगाते हुए परिजनों ने नगर के संजय चौक पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस नर आश्वासन देकर करीब आधे घंटे बाद जाम खुलवाया।

रविवार को शामली के मोहल्ला शांति नगर से मां शाकुंभरी देवी युवा पैदल यात्रा संघ शामली में श्रद्धालु माँ शाकंभरी देवी जा रहे थे। यात्रा रात्रि करीब 11:30 बजे नगर के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर पहुंची तो एक कार की चपेट में आकर श्रद्धालु सूरज कुमार पुत्र राकेश विश्वकर्मा निवासी मोहल्ला शांति नगर शामली की मौके पर मौत हो गई।

युवक की मौत से यात्रा संघ व परिजनों में कोहराम मच गया, युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर जाम लगाने का प्रयास किया तो पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम नही लगने दिया। घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। मृतक युवक के पिता राकेश विश्वकर्मा की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वही सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे मृतक युवक के परिजनों व यात्रा संघ के श्रद्धालुओं ने पोस्टमार्टम में देरी का आरोप लगाते हुए नगर के संजय चौक पर जाम लगा दिया। हाइवे स्थित संजय चौक पर जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी त्रिभुवन सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों को जल्द ही पोस्टमार्टम कराने का आश्वासन देते हुए समझा बुझाकर जाम को खुलवाया।

इस सम्बंध में थाना प्रभारी त्रिभुवन सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में श्रद्धालु यात्री की मौत हो गई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मृतक के पिता की तहरीर पर चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करते हुए कार को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।

advertisement at ghamasaana