
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में गुरुवार को संदीप पुनिया का मैच है। इस पर देश भर के दर्शकों की निगाहें हैं।
पति के पदक लेकर आने के लिए पत्नी गीता व्रत रख रही हैं। वो भगवान शंकर की प्रतिदिन पूजा कर रही हैं और सोमवार को व्रत रहती हैं। इससे पहले उन्होंने कभी भी सोमवार के व्रत नहीं रखे।
गीता ने कहा कि वो भगवान से यही प्रार्थना कर रही हैं कि मेरे पति देश के लिए पदक लेकर आएं ताकि 12 वर्षों की कड़ी मेहनत सफल हो जाए।उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके पति पदक लेकर आते हैं तो छह अगस्त को शिवरात्रि का व्रत बिना जल के रखेंगी।
पिता प्रीतम सिंह ने भी बेटे की संदीप ने भारत में 1:20:16 का नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। उनकी अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग 42 है।