शिवसेना सांसद संजय राउत बोले, बीजेपी में किसी बांग्लादेशी की तरह हैं नारायण राणे

1 0

नई दिल्ली। शिवसेना सांसद संजय राउत ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पर निशाना साधते हुए कहा है कि राणे बीजेपी में किसी बांग्लादेशी की तरह है। जिस तरह से बांग्लादेशी हिंदुस्तान में आकर देश को खराब करते हैं। उसी तरह से नारायण राणे बीजेपी को खराब कर रहे हैं। राउत ने कहा कि नारायण राणे से मौजूदा बीजेपी नेताओं को बचकर रहना चाहिए।

संजय राउत ने कहा कि राजनीति में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं लेकिन इस वजह से कोई किसी से जाति दुश्मनी नहीं पालता। लेकिन नारायण राणे के बीजेपी में शामिल होने के बाद से वह अपना एजेंडा चला रहे हैं और व्यक्तिगत दुश्मनी निभा रहे हैं।

इसके पहले किसी पार्टी के कार्यकर्ता ने दूसरी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला नहीं किया था। ना ही एक दूसरे के कार्यालय पर पत्थरबाजी की थी। लेकिन बीते 2 साल से यह सब कुछ देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल हो या महाराष्ट्र या फिर अन्य राज्य जहां बीजेपी की सरकार है। वहां इसी तरह की पहली उठापठक शुरू है।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को लेकर हाल में शिवसेना और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच पथराव और हिसंक झड़प देखने को मिली थी। नासिक में बीजेपी कार्यालय पर हमला करने के आरोपी शिवसैनिक संजय राउत के साथ दिखाई पड़े। जब राउत पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे तब वे सब उनके साथ मौजूद थे।

advertisement at ghamasaana