देहरादून। श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सुमननगर, धर्मपुर में आशुतोष शर्मा ने सोमवार एक अप्रैल को प्रधानाचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण किया।
बता दें कि यह विद्यालय धर्मपुर क्षेत्र का सबसे महत्वपूर्ण विद्यालयों में से एक है। अब तक यहां डा. अखिलेश शर्मा प्रधानाचार्य का दायित्व सम्हाल रहे थे। उनकी कार्य क्षमता और विजन को देखते हुए उनका तबादला मेरठ प्रांत के सबसे बड़े विद्यालय लाला जगदीश विद्यालय मुज्जफरनगर में किया गया है।
उन्होंने तीन वर्ष पूर्व जब विद्यालय की जिम्मेदारी सम्हाली थी, तब कुल विद्यार्थियों की संख्या लगभग 400 थी। जो अब उनके जाने तक 1200 से ज्यादा हो चुकी है। अपने कार्यकाल में उन्होंने 10 डिजिटल क्लासें शुरू कराई। उनके कार्यकाल में चार बच्चे स्टेट टॉपर लिस्ट में जगह बना पाए। विद्यालय में करीब एक करोड़ रुपये के कार्य कराए। सबसे बड़ा कार्य उनके कार्यकाल का विद्यालय को उत्तराखंड बोर्ड से सी.बी.एस.ई. से संबद्ध कराने का रहा है। जो इसी सत्र से हो गया है।
वहीं रुड़की स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बायोलॉजी विभाग के आचार्य आशुतोष शर्मा को अब प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी दी गई है। सोमवार को पदभार संभालने के दौरान विद्यालय प्रबन्ध समिति एवं विद्यालय के आचार्य और आचार्या वर्ग ने उनका स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रबंधक अनिल नंदा भी मौजूद रहे।