नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक स्तर 2021-22 में बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस), बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए-फाइनॅशल इनवेस्टमेंट एनॉलिसिस), बीए (ऑनर्स) बिजनेस ईकोनॉमिक्स (बीबीई) में दाखिले के लिए बारहवीं में प्राप्त उनके अंकों के हिसाब से प्रतिशत अंकों की सूची जारी की है।
प्रशासन ने आवेदकों को सलाह दी है कि वह इस सूची में दिए गए बेस्ट फोर विषयों के प्रतिशत की जांच करें। यदि अंकों में किसी प्रकार की गलती है तो इसके विषय में प्रशासन को रिपोर्ट करनी होगी। डीयू में इन मैनेजमेंट कोर्सेज के दाखिले 30 अक्तूबर से शुरू होने हैं। ऐसे में प्रशासन ने अंकों की सूची जारी की है। जल्द ही एनटीए की ओर से आयोजित की गई परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे। बारहवीं व टेस्ट रिजल्ट के अंकों के आधार पर फाइनल स्कोर तैयार होगा और उसी के आधार पर रैंक जारी होगी।
फाइनल स्कोर में बारहवीं के 35 फीसदी अंकों व प्रवेश परीक्षा के 65 फीसदी अंकों की वेटेज है। प्रशासन ने इन कोर्सेज की दाखिला प्रक्रिया को लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दी है। गाइलाइंस में स्पष्ट किया गया है कि यदि फाइनल रैंक जारी होने के बाद छात्र दाखिले के लिए तय की गई अवधि के भीतर आवेदन और दाखिले की औपचारिकताओं को पूरा नहीं करते तो भविष्य में किसी भी आवंटन के समय दाखिले पर विचार नहीं किया जाएगा। रैंक जारी होने के बाद छात्रों को कॉलेज व कोर्स का आवंटन होगा। सीटें खाली रहने पर एक से दो राउंड स्पॉट आवंटन के होंगे
प्रक्रिया के पूरी होने के बाद भी सीटें खाली रहती हैं तो एक से दो राउंड स्पॉट आवंटन के होंगे। इसमें हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह स्पॉट आवंटन के पहले राउंड से किया जाएगा। इस स्पॉट आवंटन में रैंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र हिस्सा ले सकते हैं। जिन्होंने दाखिला लिया है लेकिन कॉलेज व कोर्स बदलना चाहते हैं वह इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
इसमें वह भी आवेदक हिस्सा ले सकते हैं जो दाखिला नहीं ले सके, या गलती से उन्होंने प्रवेश रद कर दिया। पहले स्पॉट आवंटन की शुरूआत से पहले छात्रों को कॉलेज व पाठ्यक्रम के लिए अपने वरीयता क्रम को बदलने का एक और मौका दिया जाएगा। डीयू के लगभग 21 कॉलेजों में इन पाठ्यक्रमों की 1400 से अधिक सीटें हैं।