“स्वयंवर मीका सिंह दी वोटी” में गायक मीका सिंह तलाशेंगे हमसफर

meeka singh
2 0

नई दिल्ली। दिल्ली के ओबेरॉय होटल में स्टार भारत ने संगीत की दुनिया के सुपरस्टार और बहुत ही योग्य वर मीका सिंह के साथ, अपने आने वाले नए शो ‘स्वयंवर – मीका सिंह दी वोटी” की घोषणा की। इस दमदार इवेंट में मीका सिंह भारत की सुप्रसिध्द मैचमेकर सीमा तापड़िया के साथ देखे गए। SOL प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित ये शो भारतीय टेलीविन जगत में भव्यता औऱ मानक के नए आयाम स्थापित करेगा। इस शो के माध्यम से संगीत की दुनिया के बेताज बादशाह मीका सिंह , जिन्हें लगता है कि जिंदगी एक हमसफऱ के बिना अधूरी है, वो अपने जीवनसाथी की तलाश पुरी करेंगे।

नेटवर्क एंटरटेनमेन्ट चैनल्स, डिज्नी स्टार के प्रमुख केविन वाज ने कहा हम उच्च-स्तरीय कंटेंट पेश करने के लिए प्रतिबध्द है , जो सीधे हमारी दर्शकों के दिलों से जुड़ जाए और हम बेहद उत्साहित है कि हम उनके लिए ‘स्वयंवर- मीका सिंह दी वोटी’ जैसा शो लेकर आ रहे है, जो प्रेम औऱ रोमांस से भऱपूर है। इस भव्य सीरीज में संगीत जगत के नामी पॉप सिंगर मीका सिंह के साथ काम करने को लेकर हम बेहद आनंदित है और उम्मीद करते हैं कि मीका सिंह के साथ इस सफऱ में हम अपने दर्शकों भी साथ लेकर चलें।

वही इस नए शो के चमकते सितारे, गायक औऱ परफॉर्मर मीका सिंह ने कहा- अपने जीवन के इस नए अध्याय को लेकर मैं बहुत ही रोमांचित हुँ। स्टार भारत का ‘स्वयंवर – मीका दी वोटी” एक शो नहीं है, बल्कि ये मेरी किस्मत का फैसला करने वाला बहुत ही जरूरी पल है। ये मेरा और मेरे परिवार के लोगों का पूरा जीवन बदल सकता है, क्योंकि मेरे परिवार वाले भी मेरी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का लंबे अरसे से इंतजार कर रहे है।

अपने गानों के माध्यम से लाखों शादियों का हिस्सा बनने के बाद आखिरकार अब मैं खुद तैयार हुँ, उस एक खास महिला के साथ अपनी जिंदगी की जुगलबंदी के लिए, क्योंकि ‘मजा तो अपने के साथ ही आता है”। मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शक मुझ पर ढेर सारी शुभकामनाओँ की बौछार करेंगे। मैं बहुत ही उत्साहित हुँ औऱ इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ।

advertisement at ghamasaana