2019 में छात्रा को मारा था थप्पड़, अब वीडियो हुआ वायरल, गिरफ्तार

bijnore news

बिजनौर। कभी कभी नासमझी आने वाले कल पर भारी पड़ जाती है। इसकी वानगी एक वीडियो वायरल होने पर देखने को मिली। दरअसल साल 2019 में छात्रा को थप्पड़ मारने का जिन्न बोतल से वीडियो के रुप में बाहर निकल आया। छह साल पुराने मामले में सोमवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सोमवार को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में स्कूल के अंदर एक छात्रए स्कूल में ही पढ़ने वाली छात्रा को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ रहा है। वीडियो वायरल होते ही चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी छात्रा के पिता ने गांव रावटी निवासी अनमोल पुत्र अशोक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने अनमोल को गिरफ्तार कर लिया।
उक्त वीडियो साल 2019 का हैए तब अनमोल चांदपुर के एक विद्यालय में दसवीं का छात्र थाए जबकि छात्रा सातवीं कक्षा में पढ़ती थी। जिससे अनमोल का झगड़ा हो गया। अनमोल ने विद्यायल के एक कमरे में छात्रा को कई थप्पड़ जड़ दिये थे। मामला परिजनों के बीच पहुंचने पर सम्भ्रांत लोगों द्वारा मामले को शांत करा दिया गया था।

इस मामले के बाद दोनों ने विद्यालय से अपनी अपनी शिक्षा पूरी की। दोनों को अब यह भी मालूम नहीं रहा होगा कि इसमें आगे चलकर कुछ कार्रवाई होगी। बताया गया कि उक्त छात्रा इंटर करने के बाद मेरठ के किसी कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही है। जबकि अनमोल ने बीबीए की डिग्री हासिल की। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगा। अब अनमोल ने एसएससी एमटीएस की परीक्षा पास करने के बाद दिल्ली में क्लर्क की नौकरी पा ली थी। बताया गया कि पांच जुलाई को उसे अपनी ड्यूटी पर ज्वाइनिंग करनी थी। मगर अब छह साल पुराना मामला थाने पहुंचा तो उसकी गिरफ्तारी हो गई। सीओ देशदीपक ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है

advertisement at ghamasaana