
मेरठ। बीएससी के एक छात्र ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि मेरे पिता पैसे नहीं देते, मुझे मारते पीटते हैं, मेरा उत्पीड़न करते हैं। इसलिए अब मैं मरना चाहता हूं। बेटे ने पुलिस से गुहार लगाई कि उसके पिता के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
मामला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां का निवासी युवक बीएससी का छात्र है। वह दोपहर में एसएसपी ऑफिस पहुंचा और अपनी शिकायत से सभी को चौंका दिया। युवक अपने पिता से बेहद नाराज था।
अपनी शिकायत में उसने पिता पर गंभीर आरोप लगाने के साथ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उसने यहां तक कहा कि मौजूदा हालात में वह इतना परेशान है कि आत्महत्या भी कर सकता है। पुलिस ने उसे जांच कर कार्रवाई की बात कही है। इस मामले में थाना पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि युवक के परिजनों को बुलाकर हकीकत जानने का प्रयास किया जाए।