फिल्म ‘आ भी जा ओ पिया’ की स्टारकास्ट ने दिल्ली में किया प्रमोशन

film Aa Bhi Jaa O Piya
3 0

नई दिल्ली। हाल ही में अभिनेता देव शर्मा और अभिनेत्री स्मृति कश्यप अपनी अउरनेवाली फिल्म ‘आ भी जा ओ पिया’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के पीवीआर प्लाजा में किया गया। यह फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी।

‘आ भी जा ओ पिया’ कल्पना और कौशल की कहानी है। कौशल और कल्पना के बीच प्यार पनपने लगता है, लेकिन व्यावहारिक परिस्थितियां उन्हें मेड फॉर इच अदर, यानी एक-दूसरे के लिए बने होने पर फिर से सोचने पर मजबूर कर देती हैं। बिनय मेहता द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन राजेश हरिवंश मिश्रा ने किया है।

मीडिया से बातचीत में देव ने कहा, ‘जब किसी फिल्म में अच्छा कंटेंट होता है तो उसकी सफलता में वीकेंड, त्योहार समेत कई अन्य कारण जुड़ जाते हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘किसी मूवी के टिकट की कीमत उतनी होनी चाहिए जो सबकी जेब के अनूकूल हो। मेरा मानना ​​है कि इससे सिनेमाघरों में अधिक दर्शकों को लाने में मदद मिल सकती है।’

advertisement at ghamasaana