मेरठ : लिसाड़ी गांव में बंदर के काटने से डीएन कॉलेज के छात्र की मौत, घर में मचा कोहराम

1 0

मेरठ। लिसाड़ी गांव में दो माह पहले 12 वर्षीय किशोर मोहम्मद आदिल पुत्र आमिर अहमद को बंदर ने काट लिया था। उपचार के बाद वह घर पर रह रहा था। सोमवार रात अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई।

आदिल डीएन कॉलेज का छात्र था। आदिल के पिता कारपेंटर हैं। बंदर के हमले में क्षेत्र की महिला फरहा पत्नी आस मोहम्मद भी जख्मी हो गई है। लोगों का कहना है कि बंदरों के आतंक से वे दहशत में हैं।

सोमवार को परिवार वाले जब आदिल के शव को सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान लिसाड़ी निवासी 12 वर्षीय मोहम्मद हमजा को भी बंदर ने काट लिया।

इसके अलावा एक अन्य जगह पर महिला फरहा पत्नी आस मोहम्मद बंदर के हमले से जख्मी हुई है। क्षेत्रवासी मोहम्मद यूनुस सैफी ने कहा कि शिकायत के बावजूद प्रशासन ने बंदरों से निजात के लिए कदम नहीं उठाया।

advertisement at ghamasaana