
बागपत । बड़ौत के माउंट लिट्रा स्कूल से बुधवार को परीक्षा देकर बाइक पर घर लौट रहे कक्षा आठ के छात्र को दिल्ली. सहारनपुर हाईवे पर बड़ौत डिपो के सामने अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्र घर का इकलौता चिराग था। सूचना पर परिजन व पुलिस मौके पहुंचे तो शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक छात्र आर्यन उम्र 13 साल पुत्र रविंद्र बड़ौत की पट्टी मेहर रहने वाला था। वह माउंट लिटर स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ता था। बुधवार को वह स्कूल से परीक्षा देकर बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। जब वह दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर बड़ौत डिपो के सामने पहुंचा, तो सामने से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दीए जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर कोतवाली पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे उसे लेकर बड़ौत सीएचसी पर लेकर पहुंचे, लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मच गयाण् परिवार की महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।