नई दिल्ली । तालिबान ,अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद जम्मू-कश्मीर की तरफ नजर डाल रहा है। खुफिया सूत्रों से यह खबर मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुफिया रिपोर्ट के हवाले से कहा कि सूत्रों से खबर मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है और आतंकियों के नापाक इरादों को विफल करने के लिए भारत ने सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारी ने कहा कि फिलहाल इस बारे में पुष्टि नहीं की जा सकती है, हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।
खुफिया एजेंसियों ने कट्टरपंथी कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की मौत पर भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा द्वारा जारी बयान को गंभीरता से लिया है।
बता दें अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का एक सितंबर को गंभीर बीमारी के बाद निधन हो गया था। भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा ने अपने संदेश में गिलानी के निधन पर शोक जताया और कहा है कि कश्मीर उसके खून में है। 92 वर्षीय अलगाववादी नेता वर्षों से भारत सरकार का विरोध करते रहे और नियमित रूप से कश्मीर में चुनावों के बहिष्कार का आह्वान किया।