श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विदाई समारोह में शिक्षकों और ​होनहार छात्रों किया सम्मानित

Shri Govardhan Saraswati Vidya Mandir Inter College
12 0

देहरादून। सुमननगर धर्मपुर ​िस्थत श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शनिवार को 12वीं के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर छात्र-छात्राओं मिस और मिस्टर परफैक्ट चुना गया। कार्यक्रम में होनहार छात्रों और ​श्रेष्ठ शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा को दवाब न मानकर शांतचित से तैयारी कर परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य अखिलेश शर्मा ने कहा कि यहां से सफल ​होकर छात्र-छात्राएं जिस भी क्षेत्र में कॅरिअर बनाएं उसमें अपने संस्कारों को न छोड़ें।

कार्यक्रम में वि​िभन्न गतिविधियों में प्रदर्शन के आधार पर ​टिवंकल, आकृति, सांभवी, स्वाति व शांति रावत मिस परफैक्ट और अजीत यादव, प्रणव भट्ट, विवेक व समर्थ भारद्वाज को मिस्टर परफैक्ट चुना गया। इसमें जज गौरव जैन और जेएल भट्ट रहे। इस दौरान 10वी और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परिणाम देने पर शिक्षक जसपाल, आनंद, प्रदीप व वीरेंद्र और शिक्षिका मंजू, निर्मला व रेनू को सम्मानित किया गया। इसके अलावा विद्या भारती संस्कृति ज्ञान परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर शिक्षिका मंजू को सम्मानित किया गया। जबकि श्रेष्ठ अविभावक के तौर पर रूपा प्रजापति और राजकुमार दक्ष को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंजू, सुहानी और आनंद ने किया।

advertisement at ghamasaana