
बागपत। दिल्ली जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने को समर्थन देने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहलवानों की सुनवाई नहीं कर रही है। जिस कारण पिछले 14 दिन से पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हुए हैं।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि खाप चौधरी हमेशा सम्मान की लड़ाई लड़ते हैं। सम्मान के लिए सभी बिरादरियों के खाप चौधरियों ने आंदोलन किये। किसान अपनी बात कहने के लिए धरना प्रदर्शन करता है। लेकिन सरकार दिल्ली धरने में हुए समझौते पर खरी नहीं उतर रही।
उन्होंने कहा कि देश का नाम रोशन करने वाली बेटियां पिछले 14 दिन से धरना दे रही है। एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही हैं तो धरातल पर स्थिति अलग है। उन्होंने कहा कि बेटियों के सम्मान में एक साथ करोड़ों हाथ खड़े हो जाते हैं। सरकार बृजभूषण के साथ चल रहे विवाद की जांच के लिए कमेटी गठित करें और इसमें कार्रवाई कराएं। जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई करें।