
बुलंदशहर। सिकंदराबाद क्षेत्र में बाइक सवार दंपती के साथ बदमाशों ने मारपीट करते हुए 1.70 लाख रुपये लूट लिए। मारपीट में महिला को चोट भी आई है। वारदात रविवार रात करीब आठ बजे नगला काला के पास हुई। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव गेसूपुर निवासी रिजवान ने बताया कि उसकी ससुराल में शादी है। शादी के लिए उसे ससुरालियों को रुपये देने थे। बताया कि उसने गांव में ही कमेटी डाल रखी थी। कमेटी से उसे 1.70 लाख रुपये मिले थे।
रविवार की देर शाम वह पत्नी के साथ कमेटी से मिले 1.70 लाख रुपये लेकर बाइक से बुलंदशहर के पास ग्राम गिझोरी स्थित अपनी ससुराल जा रहा था। जैसे ही वह कोतवाली सिकंदराबाद की संतपुरा चौकी क्षेत्र में द्वाद्वूपुर राजवाहे पर पहुंचा तो उसकी बाइक पंक्चर हो गई। इसी दौरान तीन बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने उसके व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की।
इसके बाद उनके पास से 1.70 लाख रुपये लूट लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मारपीट में उसकी पत्नी घायल हो गई। कोतवाल जयकरण सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस घटना के हर पहलू पर गहनता सेे जांच कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।