
बागपत। सहेली की शादी होने के अवसाद में खाना छोड़कर खुद को कमरे में बंद रखने और जहरीला पदार्थ निगलने वाली युवती और उसकी नविवाहित सहेली घर से फरार हो गई। जिन्हें तलाशने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया और दोनों के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों की दो युवतियों ने एक कालेज में पढ़ाई की। जिनके बीच काफी नजदीकियां बढ़ गई थी और एक दूसरे के घर भी काफी आना जाना हो गया था। बताया कि दोनों शादी नहीं करने और एक साथ रहने की जिद पर भी अड़ गई थी। मार्च माह में एक सहेली की शादी हो गई थी। जिसके अवसाद में दूसरी सहेली ने कई दिन तक खाना पीना छोड़ दिया और खुद को कमरे में बंद कर लिया था।
जिसके बाद तीन मार्च को जान देने के लिए जहरीला पदार्थ निगल लिया था। जिसका पिलाना सीएचसी में उपचार कराया गया था। शादी के बाद दोनों फिर से मिलने लगी थी और 25 मई को दोनों घर से फरार हो गई। जिसका पता चलने पर दोनों के परिजनों ने सिंघावली अहीर पुलिस से बरामद करने की गुहार लगाई। इस मामले में थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह का कहना है कि दोनों की तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई है।