अभी भी खतरनाक है कोरोना – नई दिल्ली । देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। देश में अभी कोरोना के 3.53 लाख एक्टिव मामले हैं। बीते 24 घंटे में देशभर में कुल 403 मौतें हुई जिसमें से 200 से अधिक मौतें केरल और महाराष्ट्र में हुई। केरल में कोरोना के मामलों में कमी की दर अभी भी काफी सुस्त है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरियाणा ने अपने यहां कोरोना लॉकडाउन को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया है। वहीं गोवा ने भी 30 अगस्त तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 30,948 नए मामले सामने आए। जिसमें से 10,402 नए मामले केरल से सामने आए। केरल में सबसे ज्यादा मामले मलप्पुरम जिले से दर्ज किए गए। बीते 24 घंटे में मलप्पुरम जिले से 1,577 नए मामले सामने आए। इसके अलावा कोझीकोड में 1,376 और पलक्कड़ में 1,133 मरीज मिले। बीते 24 घंटे के दौरान राज्यभर में कुल 66 मौतें इस महामारी की वजह से हुई।
हरियाणा में कोरोना वायरस के चलते लगाई गई पाबंदियां जारी रहेंगी. हरियाणा सरकार ने इसे लेकर नया सर्कुलर जारी कर दिया है. कोरोना वायरस के चलते हरियाणा 6 सितम्बर तक पाबंदियों को बढ़ा दिया गया है. हरियाणा सरकार द्वारा जारी किये गए नए नियम 23 अगस्त से लागू होकर 6 सितम्बर तक रहेंगे. हरियाणा में फिलहाल पूरी तरह छूट नहीं दी गई है. हालाँकि हरियाणा में बाज़ार और अन्य चीज़ें खुल गई हैं, लेकिन इन पर कई नियम लागू हैं.