
लखनऊ। नोएडा में सूरजपुर कोतवाली एरिया के एडवांट टावर के पास 55 लाख रुपये की लूट की घटना फर्जी निकली। कंपनी मालिक के ड्राईवर ने 55 लाख रुपये हड़पने के लिए भाई और अपने एक दोस्त के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांश के जरिये मामले की जांच की तो पूरी घटना सामने आ गई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के रहने वाले विशु गुप्ता कंपनी मालिक है। इन्होंने अपने ड्राईवर राजेश को 55 लाख रुपये दिल्ली में किसी को देने के लिए भेजा था।
राजेश अपने भाई अमित और दोस्त रकम सिंह के साथ मिलकर पैसे देने के लिए दिल्ली गया था। गढ़ी झूठी कहानी पुलिस का कहना है कि पैसे लेने वाला शख्स उन्हें नहीं मिला। जिसके बाद तीनों कार में सवार होकर वापस ग्रेटर नोएडा लौट रहे थे।