मेरठ में मुस्लिम समाज के युवक को हिंदू युवती के साथ छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। हिंदू जागरण मंच के कर्यकर्ताओं ने न केवल उसे मुर्गा बनाया बल्कि चप्पलों से जमकर उसकी पिटाई भी की।
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर निवासी सलमान अपने ही गांव युवती से सिविल लाइन थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ कर रहा था। उसी समय वहां हिंदू जागरण मंच के नेता सचिन सिरोही अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए और आरोपी सलमान को पकड़ लिया। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने लड़की से कहा की इस मनचले को चप्पल से पिटाई करो।
लड़की के सामने ही हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सलमान को मुर्गा बना दिया। सलमान ने माफी भी मांगी की अब नहीं आऊंगा। उसके बाद भी सलमान को मुर्गा बनाया। बीच में जब भी सलमान खड़ा होता तो सलमान को लड़की से चप्पल से पिटवाया।
लड़की से छेड़छाड़ की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इंस्पेक्टर सिविल लाइन अब्दुर रहमान सिदृकी ने बताया की लड़की ने बयान दिया है की युवक मेरा दोस्त है। लड़की ने यह भी पुलिस के सामने बयान दिया है कि मैं अपनी मर्जी से लड़के साथ आई थी। इंस्पेक्टर का कहना है अभी तक तहरीर नहीं आई हैए तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।