
सत्ता च्युत होने की टीस से असंतुलित हो चले दिमाग से निकली बहुत अफसोसनाक बात आज बहुत शर्मनाक तरीके से फैलायी गयी कि भारत माता की हत्या हो गयी है।
जिस भारत माता की रक्षा के लिये न जाने कितनों ने अपने जान की बाजी लगा दी उसी भारत माता के लिये एक पगलेट ने बहुत सहजता से कह दिया कि उनकी तो हत्या हो गयी है। इतना ही नहीं, इस पगलेट के पीछे भागने वालों ने भारत माता की हत्या की बात पर खूब ताली भी बजायी और यह साबित कर दिया कि बेशर्मी की कोई हद नहीं होती है।
पागल हो चुका आदमी कब क्या कह देगा या कर देगा कुछ भरोसा नहीं। अभी देखते रहिये कि आगे क्या क्या होता है और हमें पगलई के कैसे कैसे नजारे देखने को मिलते हैं? अभी तो भारत माता की हत्या की बात कर रहे हैं, आश्चर्य तब भी न करियेगा जब पागल हो चुके लोग भारत माता की तेरहवीं और बरसी का आयोजन करने लगें।
ये बात बहुत शर्मनाक है कि भारत की संसद में ही भारत माता की हत्या की बात की जाती है, कभी इसी संसद में आंखें मारी जाती थीं, तो वहीं आज महिला सांसदों की तरफ मुखातिब होकर हवाई चुम्बन दिया जाता है और भारत का विश्वप्रसिद्ध लोकतंत्र हाथ पर हाथ धरे यह सब देखता रहता है।
ऐसे अवांछनीय क्रिया कलाप नशे के चलते असंतुलित हो चले दिमाग के लक्षण हो सकते हैं। सफेद धुंये को ज्यादा इन्हेल कर लेने की वजह से होश खोकर कुछ भी कह देने के आदती लोगों की गलत बयानी पर रोक लगनी चाहिये।

अरविंद कुमार गर्ग