
बागपत। खेकड़ा तहसील परिसर में खड़े सीज किए गए वाहनों से करीब 250 लीटर डीजल और बैटरी चोरी कर ली गई। पीड़ित ट्रक मालिकों ने चोरी के संबंध में एसडीएम से शिकायत की है।
एआरटीओ सुभाष राजपूत ने करीब एक माह पूर्व दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर रेत और डस्ट आदि से लदे कई ट्रकों को सीज कराकर खेकड़ा तहसील परिसर में खड़ा कराया था। मंगलवार की रात चोरों ने सोनीपत निवासी गौरव के ट्रक से 150 लीटर डीजल और दो बैटरी, लोनी निवासी शैलेष के ट्रक से 100 लीटर डीजल और दो बैटरी सहित कई वाहनों से डीजल तेल और बैटरी चोरी कर ली। बुधवार की सुबह ट्रक मालिकों को इसका पता लगा।
ट्रक मालिकों ने एसडीएम अजय कुमार से शिकायत कर चोरों का सुराग लगवाने की मांग की। गत वर्ष भी तहसील परिसर में खड़ा सीज किया गया एक ट्रक भी चोरी कर लिया था। एक माह पूर्व तहसील परिसर में अधिवक्ता मुकेश यादव के चैंबर से ढाई लाख रुपये की नकदी भी चोरी हुई थी। लेकिन पुलिस अभी तक घटना का खुलासा नहीं कर सकी। एसडीएम अजय कुमार का कहना है कि चोरी के संबंध में चौकीदार सहित जो भी जिम्मेदार होगा, उनसे पूछताछ कर कार्रवाई की जाएगी।